दिल्ली हिंसा: भीड़ ने जला दिया कॉन्स्टेबल का घर, अब BSF कराएगी आशियाने की मरम्मत

दिल्ली हिंसा में उपद्रवियों ने बीएसएफ के एक हेड कॉन्स्टेबल मोहम्मद अनीस के घर में आग लगा दी थी. उपद्रवियों ने खास खजूरी गली में 35 घरों में आग लगा दी थी. इसी जगह पर बीएसएफ के कॉन्स्टेबल मोहम्मद अनीस का घर था.


इस घटना के बाद बीएसएफ ने अपने जवान को दिल्ली मुख्यालय बुला लिया है. बीएसएफ ने इस जवान को मदद करने की घोषणा की है. बीएसएफ जवान ने इस घटना की जानकारी अपने सीनियर अफसरों को नहीं दी थी. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद बीएसएफ ने अपने जवान को ढूंढ़ा और उनके पिता से बात की.


बीएसएफ ने तुरंत हेड कॉन्स्टेबल मोहम्मद अनीस के पिता मोहम्मद यूनुस, चाचा अहमद, चचेरी बहन नेहा परवीन को सुरक्षित स्थान पर ले जाने की पेशकश की. हालांकि बीएसएफ को बताया गया कि वे अपने घर से भागकर एक रिश्तेदार के यहां सुरक्षित स्थान पर आ गए हैं. उन्होंने कहा कि अर्धसैनिक बलों ने उनकी वहां से निकलने में मदद की.


जवान के परिवार को आर्थिक मदद


इंडिया टुडे से बात करते हुए बीएसएफ के डीजी विवेक जोहरी ने कहा, "हम लोग बीएसएफ कॉन्स्टेबल मोहम्मद अनीस को वित्तीय सहायता देंगे. इससे वे फिर से अपना घर बना सकेंगे. इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट से हमारी टीम वहां गई है और नुकसान का जायजा ले रही है. बीएसएफ घर को फिर से बनाने की जिम्मेदारी एक निजी ठेकेदार को दे सकती है." आज बीएसएफ के डीआईजी के रैंक के एक अधिकारी ने मोहम्मद अनीस के परिवार से मुलाकात की है.