प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण की बरही सीट पर बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया. पीएम ने हजारीबाग के बाबू रामनारायण सिंह के जरिए कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि हजारीबाग के इस सपूत ने साफ कह दिया था कि कांग्रेस भारत में भ्रष्टाचार के दलदल को जन्म देने वाली है. उन जैसे दूरदर्शी व्यक्ति की हर बात सही होते आज हम देख रहे हैं. पीएम मोदी ने भरोसा जताया कि झारखंड में एक बार फिर बहुमत वाली भाजपा की सरकार बनने जा रही है.
'कांग्रेस के छल-कपट को पहले ही समझ गए थे राम नारायण'
प्रधानमंत्री ने हजारीबाग के बाबू रामनारायण सिंह को याद करते हुए कहा कि वह उन गिने चुने लोगों में थे, जिन्हें कांग्रेस का छल-कपट आजादी के समय ही पता चल गया था कि अब कांग्रेस किस दिशा में जा रही है, ये सामने हैं. मोदी ने बाबू रामनारायण सिंह के बारे में कहा कि वो उन शुरुआती लोगों में थे, जिन्होंने कांग्रेस की वोट बैंक की पॉलिटिक्स पर, राजनीति के लिए राष्ट्रनीति को दांव पर लगाने के तौर-तरीकों पर सवाल उठाये थे. 6-7 दशक पहले ही हजारीबाग के इस सपूत ने साफ कह दिया था कि कांग्रेस भारत में भ्रष्टाचार के दलदल को जन्म देने वाली है. उन जैसे दूरदर्शी व्यक्ति की हर बात सही होते आज हम देख रहे हैं.